बाहर फंसे लोग बिहार लौटने के लिए यहां भरे फॉर्म, ट्रेन में मिलेगी जगह.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों को केन्द्र सरकार के स्पेशल ट्रेन से भेंजने का काम शुरू हो चूका है. लेकिन अभूत ऐसे लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं की कहाँ फोन करें, किससे समपर्क करें. कैसे अपनी सीट स्पेशल ट्रेन मे आरक्षित कराएं. बिहार सरकार ने जो नोडल ऑफिसर नियुक्त किये हैं उनके मोबाइल फोन क्रैश हो चुके हैं. किसी नंबर पर बात नहीं हो पा रही है. ऐसे में बिहार सरकार ने बाहर फंसे लोगों के लिए कुछ गाईडलाईन जारी किया है. इस गाइड लाइन की मदद से लोग ट्रेनों में जगह पा सकते हैं.
बाहर फंसे लोगों को अपने राज्य जाने में सहूलियत के लिए दूसरे कैसे और कहां आवदेन करना है इसको लेकर सूचना जारी की गई है . संबंधित राज्य सरकारें अपने यहाँ फंसे लोगों की मदद के लिए अलग अलग इमेल आईडी बनाया है. इस लिंक पर जाकर बिहार आने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं. वहीं बिहार सरकार की तरफ से भी एक लिंक जारी किया गया है,जिस लोग आवेदन कर सकते हैं. बिहारी https://covid19.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन दाल सकते हैं.
नोडल ऑफिसर्स के नंबर नहीं मिलने की लगातार शिकायतें आने के बाद सरकार ने नया हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हैं. इसके सात ही बिहार सरकार ने जो कंट्रोल रुम बनाया है उसका भी नबंर जारी किया . ये नंबर हैं 0612-2294204, 0612-2294205. इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग का डेडिकेट हेल्लाइन नंबर 0612-2294600 है. इस नंबर पर भी बिहार के बाहर फंसे लोग वापसी के लिए जानकारी ले सकते हैं.
Comments are closed.