बहादुर विंग कमांडर को रिहा करेगा पाकिस्तान, पीएम इमरान अलाप रहे शांति का राग
सिटी पोस्ट लाइवः पाकिस्तान पर जवाबी हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिको के कब्जे में गये भारत के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला पाकिस्तान ने किया है। पूरे देश से अभिनंदन की सकुशल रिहाई की मांग उठ रही थी। भारत के कैद पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Pilot Abhinandan) को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वहां की संसद में यह बात कही है. इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि पाकिस्तान कल भारतीय पायलट अभिनंदन (Abhinandan) को रिहा करेगा. इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि यदि भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी से भारत के साथ तनाव ‘कम’ होता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करने को तैयार है. नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को उस समय हिरासत में ले लिया था जब उनका मिग 21 लड़ाकू विमान गिर गया था. इसके एक दिन बाद पाकिस्तान का यह बयान आया है.
Comments are closed.