City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद में एक और पॉजिटिव केस, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 34

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद में एक और पॉजिटिव केस, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 34

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.अबतक झारखण्ड में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार की शाम धनबाद के हीरापुर में 35 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस संक्रमित मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री बोकारो से जुड़ी है.

शनिवार को ही रांची में तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. वह रांची के खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती है. संक्रमित शख्स त्रिनिदाद एंड टोबैगो का रहने वाला है और 33 साल का है.गौरतलब है कि 31 मार्च को झारखण्ड में  कोरोना का पहला केस सामने आया था.लेकिन  18 दिन में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई..झारखंड के 24 जिलों में से 7 जिले ऐसे है जहां कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. रांची के अलावा हजारीबाग, बोकारो,कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा और धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हो चुकी है.32 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है.

गौरतलब है कि झारखंड में हॉटस्पॉट बनकर उभरे रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में अब तक 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशियन युवती के रूप में राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था.31 मार्च (1 पॉजिटिव)- रांची के हिंदपीढ़ी में ठहरी थी मलेशिया महिला संक्रमित पाई गई थी.02 अप्रैल (1 पॉजिटिव)- हजारीबाग के विष्णुगढ़ के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटा था.05 अप्रैल (1 पॉजिटिव)- बोकारो के चंद्रपुरा के तेलों गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी जो बांग्लादेश से लौटी थी.

06 अप्रैल (1 पॉजिटिव)- रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली 54 वर्षीय महिला जांच में पाई गई कोरोना पॉजिटिव.08 अप्रैल (9 पॉजिटिव)- रांची के हिंदपीढ़ी के 5 और बोकारो के 4 लोगों में हुई पुष्टि. हिंदपीढ़ी वाले संक्रमित महिला के परिवार हैं. 10 अप्रैल (1 पॉजिटिव)- बोकारो के एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई.11 अप्रैल (3 पॉजिटिव)- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव तीन नए मरीज मिले, कोडरमा, हजारीबाग और रांची में एक-एक मरीज सामने आये.12 अप्रैल (2 पॉजिटिव)- बोकारो में दो लोगों में कोविड-19 होने की पुष्टि हुई.13 अप्रैल (5 पॉजिटिव)- रांची के हिंदपीढ़ी में 03, बोकारो में 01 और गिरिडीह में 01 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई और 14 अप्रैल (3 पॉजिटिव)- दो रांची और एक संक्रमित शख्स सिमडेगा जिले में मिला. 15 अप्रैल (1 पॉजिटिव)- एक संक्रमित शख्स हिंदपीढ़ी इलाके में मिला और 16 अप्रैल (1 पॉजिटिव) को  एक संक्रमित शख्स धनबाद में मिला.17 अप्रैल (3 पॉजिटिव)- रांची में 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई और 18 अप्रैल (2 पॉजिटिव)- एक हिंदपीढ़ी और एक संक्रमित शख्स धनबाद के हीरापुर में मिला.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.