मुकेश सहनी ने “वीआईपी मय” नये मोटर साईकल और प्रचार किट के साथ किया रवाना
चुनाव प्रचार की सारी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, निषाद समाज के हर घर तक पहुंचेंगे
सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने प्रेस रिलीज कर मीडिया को जानकारी दी कि, पार्टी के संस्थापक सह माननीय मंत्री मुकेश सहनी ने आज अपने चिन्हित विधानसभा के लिए चुनाव प्रभारियों के लिए नए मोटरसाईकल प्रचार किट के साथ हरी झंडी देकर किया रवाना। सभी चुनाव प्रभारी पार्टी के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता हैं जो जन जन तक पार्टी की विचारधारा को अपने अपने विधानसभा में समाज तक पहुंचाएंगे।
सभी विधानसभा प्रभारी उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल के 76 अवध के 39 बुन्देलखण्ड के 7 और पश्चिम के 43 विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यरत होंगे। सभी विधानसभा प्रभारियों के चुनाव प्रचार किट में, बूथ सर्वेक्षण फॉर्म और प्रचार सामग्रियों होंगी। आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि, पार्टी के लखनऊ और पटना केंद्रीय कार्यालयों में मिशन मोड पर इन सभी प्रभारीयों के सामंजस्य के लिए वार रूम की स्थापना की गई है । जो हर दिन की यथास्थिति से माननीय मंत्री मुकेश सहनी जी को अवगत कराएंगे ।
मुकेश सहनी अपने छः दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अपने चुनाव प्रभारियों को नए मोटर साईकल के साथ चुनाव प्रचार किट से लैस अपने अपने विधानसभा के लिए रवाना किया । सभी चुनाव प्रभारी अपने अपने चिन्हित विधानसभा में जाकर पार्टी की जमीन को समाज में मजबूत बनाएंगे और सन ऑफ मल्लाह की आवाज़ को जन जन तक पहुंचाएंगे । सभी चुनाव प्रभारियों को पार्टी की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है ।
कार्यक्रम में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी उमेश साहनी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरू साहनी जी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी जी, पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजाराम बिन्द जी, अवध के प्रदेश अध्यक्ष कान्ति देवी, बुंदेलखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार निषाद जी, पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामभरत निषाद , महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा निषाद जी, निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल गुरुजी, प्रदेश के प्रधान महासचिव रामानंद बिन्द जी तथा पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।
Comments are closed.