City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से जुड़ा बड़ा फैसला : सांसदों की सैलरी में 1 साल तक 30 फीसदी की कटौती

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कोरोना से जुड़ा बड़ा फैसला : सांसदों की सैलरी में 1 साल तक 30 फीसदी की कटौती

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है.इस बीच प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने एक साल तक सभी सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. सांसदों की इस सैलरी का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया जाएगा. इस बाबत केंद्र सरकार आज अध्यादेश जारी करेगी. इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी एक साल तक अपनी सैलरी 30 फीसदी कम लेंगे.इतना ही नहीं पीएम ने सांसदों के दो साल के सांसद निधि को भी कोरोना से लड़ने के लिए ले लिया है.

गौरतलब है कि  देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 4067 हो चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 109 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 291 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 748 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई शहर में कोरोना का सबसे ज्याजा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है, जबकि 30 मरीज की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना से 503 लोग संक्रमित हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.