City Post Live
NEWS 24x7

मायावती को SC से झटका, EC के फैसले पर कोर्ट ने किया सुनवाई से इंकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मायावती को SC से झटका, EC के फैसले पर कोर्ट ने किया सुनवाई से इंकार

सिटी पोस्ट लाइव : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती पर चुनाव आयोगी की सख्त कार्रवाई के बाद चुनाव प्रचार पर बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है. मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने के लिए कहा था. जिस पर कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग द्वारा राजनेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग अपनी शक्तियों के बारे में जाग गया है और राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

बात दें चुनाव प्रचार के दौरान विवादित टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती पर 48 घंटे का चुनाव प्रचार को लेकर बैन लगा दिया है. इस पर मायावती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किए चुनाव आयोग का यह फैसला एकतरफा है. मुझे बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से भी वंचित किया गया है। चुनाव आयोग के इतिहास में यह एक काला दिन है.

चुनाव आयोग की ओर से मायावती पर लगाए गए प्रचार बैन के मुताबिक मायावती अब 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी. यह प्रतिबंध मंगलवार यानि 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा. इस प्रतिबंध के मद्देनजर अब मायावती 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगी. बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा उन पर लगाये गये 48 घंटे के प्रतिबंध को दबाव में लिया गया फैसला करार देते हुए कहा कि यह एक साजिश और लोकतंत्र की हत्या है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.