City Post Live
NEWS 24x7

जानिए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर ने कैसे किया चंगा?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जानिए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर ने कैसे किया चंगा?

सिटी पोस्ट लाइव : दो दिन पहले मेरठ के जिस अस्पताल से एकसाथ 9 कोरोना मरीज चंगा होकर निकले उस हॉस्पिटल कके डॉक्टर ने खुलासा किया है कि किस तरह से उसने कोरोना का ईलाज किया. उत्तर प्रदेश के मेरठ के कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ तुंगवीर सिंह आर्य के अनुसार जब 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज जब अस्पताल पहुंचे तो वो भी काफी घबराए हुए थे. लेकिन फिर भी ईलाज शुरू किया. कोरोना संक्रमित मरीजों को मलेरिया में दी जाने वाली क्लोरोक्वीन, एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग्स, स्वाइन फ्लू दी जाने वाली टेमीफ्लू व गले की दवा अज़ीथ्रोमायसिन का कंबीनेशन देना शुरू किया.

दवाओं ने असर दिखाना शुरू किया दवा का डोज दिए जाने के बाद कोरोना के पॉजिटिव 9 मरीजों के 24 घंटे के अंदर दो दो बार टेस्ट किए गए. यह टेस्ट दोनों ही बार निगेटिव आये. उसके बाद डॉक्टरों ने निर्णय लिया कि अब यह लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं. मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता बताते हैं कि कोरोना से बिल्कुल डरने की जरूरत ही नहीं. बस सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है.उन्होंने बताया कि थोड़े थोड़े समय के बाद हाथ को धोते रहें तो इससे आसानी से निपट सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित हैं इसका एक ही मंत्र है वह स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.