बिहार गौरव: पटना के अजय त्रिपाठी बने छतीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश
9 अक्टूबर 2006 से ही अजय त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में बतौर जज तैनात थे
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के निवासी ,पटना हाई कोर्ट के जानेमाने न्यायधीश अजय त्रिपाठी ने आज से छतीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश का पद संभाल लिया है. अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये आज से बन गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन की जगह ली है. इससे पहले टीबी राधाकृष्णन का तबादला हैदराबाद हाईकोर्ट हो गया था. अजय कुमार त्रिपाठी इससे पहले पटना हाईकोर्ट में जज थे. अजय त्रिपाठी को सबसे सीनियर और कड़क जज में जाना जाता है. 9 अक्टूबर 2006 से ही अजय त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में बतौर जज तैनात थे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के कोल्जियम ने अजय त्रिपाठी को बिलासपुर हाईकोर्ट से चीफ जस्टिस बनाने के लिए उनके नाम की अनुशंसा दो महीने पहले ही कर दी थी. इस अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति कार्यालय से औपचारिक आदेश जारी होने के बाद आज उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. 12 नवंबर 1957 को जन्मे जस्टिस त्रिपाठी 21 नवंबर 2007 को हाईकोर्ट के नियमित जज बने. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कालेज से लॉ की पढ़ाई करने वाले जस्टिस त्रिपाठी ने 1981 से हाईकोर्ट में प्रैक्टिश शुरु की थी. जस्टिस त्रिपाठी की खेल में भी गहरी रूचि है.. वो गोल्फ के अच्छे खिलाड़ी है. बिहार की वजह से अंतर्राज्यीय गोल्फ टूर्नामेंट में भी भाग ले चुके हैं. वो 2007 से 2009 तक पटना गोल्फ क्लब के अध्यक्ष भी रहे है. वो बिहार के सबसे चर्चित चारा घोटाले के सरकारी वकील भी रह चुके हैं.
Comments are closed.