सिटी पोस्ट लाइव : गलवान घाटी में चीन भारत के बीच जारी तनाव का जायजा लेने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुँच चुके हैं.आज सुबह से ही वो हालात का जायजा ले रहे हैं. राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने भी लद्दाख दौरे पर हैं. लद्दाख दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह LAC से लेकर LOC तक का मुआयना कर रहे हैं.
लद्दाख दौरे को लेकर राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है. लेह रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सीमाओं की स्थिति की समीक्षा करने और इलाके में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करने के लिए ले जा रहा हूं. राजनाथ सिंह लेह स्थिति 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह से मुलाकात किया और चीन से चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के बारे में विस्तार से रिपोर्ट ली.कोर कमांडरों ने उन्हें चीन से सटे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलओसी पर भारतीय सेना की जानकारी दी.
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अचानक से लद्दाख का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने जवानों का जमकर हौसला अफजाई करते हुए कहा था कि हमारे जवानों का हौसला हिमालय से भी ज्यादा बुलंद है.उन्होंने ईशारे ईशारे में चीन की विस्तारवादी निति का भी जमकर विरोध करते हुए कहा था कि ये ज़माना विस्तारवाद का नहीं बल्कि विकासवाद का है.गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 जून की रात भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे.
Comments are closed.