सिटी पोस्ट लाइव: पीएम नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आगरा मेट्रो रेल परियोजना के समारोह में शामिल हुए और इस दौरान नरेन्द्र मोदी ने आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया. इस दौरान प्रधानमन्त्री समेत यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहें.
विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जैसे ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाया वैसे ही टीडीआई मॉल के सामने लगी मशीन ने खुदाई शुरू कर दी. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा में पब्लिक ट्रांसपॉर्ट का एक नया स्वरूप मेट्रो के रूप में शुरू हो रहा है. आगरा के ऐतिहासिक शहर को मेट्रो मिलने जा रही है. आगरा में 26 लाख आबादी है साथ ही प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक यहां आकर पर्यटन का लाभ लेते है.
खबर के मुताबिक, बताया गया कि आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन की देख रेख में होगा. इसके बाद इस प्रोजेक्ट के संरचना के बारे में बताया. साथ योगी आदित्यनाथ मोदी सरकार के कार्यकाल के अंतर्गत बने शहरी विकास योजनाओं की भी प्रशंसा की.
Comments are closed.