City Post Live
NEWS 24x7

इंद्राणी मुखर्जी बोलीं- अच्छी खबर है कि पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

इंद्राणी मुखर्जी बोलीं- अच्छी खबर है कि पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया

सिटी पोस्ट लाइव : आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को इंद्राणी मुखर्जी ने ‘अच्छी खबर’ बताया है। गुरुवार को मीडिया द्वारा इस मसले पर सवाल पूछे जाने पर मुखर्जी ने यह बात कही। इंद्राणी इस मामले में अप्रूवर हैं। बता दें, चिदंबरम ने याचिका के जरिए दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी थी। ये मामले सीबीआई और ईडी ने दर्ज किये थे।

इससे पहले सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा था। गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में जेल में बंद हैं। इसी केस से संबंधित सुनवाई के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंची मुखर्जी से मीडियाकर्मियों ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं, यह अच्छी खबर (गुड न्यूज) है।

एजेंसी का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया समूह में विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति दिलाने के लिए चिदंबरम ने अपने पद का दुरुपयोग किया था और अपने बेटे कार्ति के जरिए 300 करोड़ से ज्यादा की घूस ली थी। पूछताछ में इंद्राणी बता चुकी है कि वह एफआईपीबी की मंजूरी के सिलसिले में कार्ति चिदंबरम से मिली थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.