City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री से तीन दिनों से भूखी बच्चियों ने की फरियाद, मिला खाना, कपड़ा और राशन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

प्रधानमंत्री से तीन दिनों से भूखी बच्चियों ने की फरियाद, मिला खाना, कपड़ा और राशन

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में,बिहार के भागलपुर की रहने वाली 3 दिनों से भूखी लड़कियों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई। इस गुहार का व्यापक असर हुआ और प्रधानमंत्री कार्यालय तुरन्त एक्शन में आया और भागलपुर के अधिकारियों को फोन किया। फिर क्या था,भागते-दौड़ते अधिकारियों की टीम लड़कियों के पास पहुँची और ना केवल उनके खाने का इंतजाम हुआ बल्कि अब ये बच्चियाँ,अधिकारियों की नाक के बाल बन गयी हैं।

मामला भागलपुर के बड़ी खंजरपुर का है ।भागलपुर के बड़ी खंजरपुर इलाके के पास विषहरी स्थान में तीन बहनें गौरी कुमारी,आशा कुमारी और कुमकुम कुमारी रहती हैं ।तीनों लडकियों के पिता सनोद रजक और माँ की मौत पहले ही हो चुकी है ।तीनों बहनें,लोगों के घरों में दाई का काम कर,अपना जीवन चला रही थीं ।लेकिन लॉक डाउन की वजह उनका काम बंद हो गया था ।कोरोना वायरस के डर और लॉकडाउन के कारण जिन घरों में वे काम कर रही थीं,वहाँ से काम करने पर मनाही हो गयी । नतीजतन,तीनों लड़कियाँ अपने ही घर में ही कैद हो कर रह गयीं ।

घर में खाने-पीने का थोड़ा बहुत सामान था लेकिन वे सारे 5-6 दिन में खत्म हो गए। पिछले तीन दिनों से घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं था और तीनों लड़कियां अपने घर में भूखे ही तड़प रही थीं । भूख से तड़प रही इन लडकियों ने एक अखबार में मिले नंबर को देखकर,मजबूरी में प्रधानमंत्री कार्यालय में फोन किया और अपनी पीड़ा बतायी । इसके बाद,प्रधानमंत्री कार्यालय, बेहद गम्भीर हुआ और बिहार के अधिकारियों के पास दिल्ली से फोन आने शुरू हो गए ।जगदीशपुर के सीओ सोनू भगत ने बताया कि पीएमओ ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग को,तीनों लड़कियों को तत्काल मदद करने का निर्देश दिया ।इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क साधा ।सीओ ने बताया कि जब वे लडकियों के घर पहुँचे तो,वाकई तीनों लड़कियां भूखी थीं ।घर में खाने का कोई सामान नहीं था ।

ने बताया कि तीनों लड़कियों को खाने के साथ-साथ, खाने का सूखा सामान भी दिया गया है ।उन्हें चूड़ा,दालबूट, बिस्कुट भी दिया गया है ।सीओ ने कहा कि आगे हर रोज तीनों बहनों को खाना दिया जायेगा।।आज उन्हें एक सप्ताह का राशन भी दिया जाएगा ।प्रशासन उन्हें हर तरह की सुविधाएं,अलग से उपलब्ध करायेगा । वाकई जो काम स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को करने चाहिए,उसके पीएम कार्यालय को हस्तक्षेप करना पड़ा ।इस खबर ने यह साबित कर दिया कि इस आपदा की घड़ी में पीएम कितने चिंतित और उनका कार्यालय कितना सक्रिय और जागरूक है ।

मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.