इस कारण 15 मिनट में अपना भाषण समाप्त कर निकल गए पीएम मोदी
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमले किए. भारी भीड़ देख गदगद हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की रैली का दृश्य देखकर उन्हें यह समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद उन्होंने मात्र 15 मिनट में अपना भाषण समाप्त कर दिया.
पीएम मोदी जब भाषण दे रहे थे उस समय भारी भीड़ के कारण कई लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद बाद पीएम मोदी ने उन्हें धक्का-मुक्की नहीं करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह से यह जगह कम पड़ गई और मैदान छोटा पड़ गया. इससे लोगों को असुविधा हो रही है. आप लोग धक्का-मुक्की न करें. पीएम मोदी लोगों को समझाते रहे कि आप जहां हैं, वहां रहें.
बताते चलें इस रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभी कुछ राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट मांगे गए. ऐसे किसानों की कर्जमाफी हो रही है, जिसने कर्ज लिया ही नहीं है. एमपी में 13 रुपये की कर्जमाफी हो रही है. राजस्थान में बहाना बनाया जा रहा है कि हमें पता नहीं था कि कर्जमाफी का बोझ इतना बड़ा है. कर्नाटक में किसानों के पीछे पुलिस लगा दी गई है. शाह ने कहा कि हमारे काम से कांग्रेस और राहुल गांधी के चेहरे की चमक छिन्न गई है.
Comments are closed.