City Post Live
NEWS 24x7

केरल में बाढ़ का पानी हुआ स्थिर, घर लौट रहे लोगों का अब सांप और बिच्छुओं से सामना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केरल में बाढ़ का पानी हुआ स्थिर, घर लौट रहे लोगों का अब सांप और बिच्छुओं से सामना

सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ की विभीषिका झेल रहे केरल में बचाव का काम पूरा हो गया है। प्रभावित इलाक़ों में फंसे लोगों को निकालकर राहत शिविरों में ले जाया गया है। अब पूरा ज़ोर प्रभावित इलाक़ों में राहत पहुंचाने पर है। एनडीआरएफ, सेना, नेवी की टीमें राहत सामग्री और दवाइयां पहुंचाने में जुट गई हैं। सरकारी और ग़ैर सरकारी संगठन भी दिन-रात राहत के काम में लगे हैं।

बारिश थमने और बाढ़ का पानी उतरने से केरल को राहत तो ज़रूर मिली है, लेकिन बाढ़ ने अपने पीछे तबाही का जो मंज़र छोड़ा है, उससे उबरने में केरल को काफ़ी समय लगेगा। पानी उतरते ही घरों में कीचड़ और मलबे का ढेर दिख रहा है, जिसे हटाना बड़ी चुनौती बन गई है। पानी घटने के बाद जब लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं तो वहां उनका सामना नई मुसीबत से हो रहा है। कुछ लोग जब अपने घर लौटे तो वहां उनका सामना सांप-बिच्छू और यहां तक कि मगरमच्छों तक से हुआ।

इस आपदा के चलते अब तक करीब 400 लोगों की जान चली गई है जबकि लाखों लोग बेघर हो गए है। इसके साथ ही, प्राइवेट और सरकारी संपत्ति की अप्रत्याशित बर्बादी हुई है। सांप को पकड़नेवाला मुस्तफा इस वक्त काफी व्यस्त हो गया है। जब से पिछले दो दिन से पानी कम होना शुरू हुआ है उसने अब तक लोगों के घरों से करीब 100 से ज्यादा सांप पकड़े हैं।

बाढ़ की वजह से 15 अगस्त से बंद कोच्चि एयरपोर्ट को 26 अगस्त से शुरू करने की कोशिश चल रही है। यह दुनिया का इकलौता एयरपोर्ट है जो सोलर एनर्जी से चलता है। बाढ़ की वजह से सोलर पैनल्स को भी नुकसान पहुंचा है। फ़िलहाल नेवल एयरबेस से यात्री उड़ानें आ-जा रही हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर एक लाख 18 हज़ार टन चावल की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार भेज रही है।

फूड मिनिस्ट्री ने स्पेशल एयरक्राफ्ट से 100 टन दाल केरल भेजी है। इसके अलावा हर रोज 80 टन दाल केरल भेजी जाएगी, ताकि वहां दाल की कीमत काबू में रहें। वहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने केरल में बाढ़ से तबाही को देखते हुए टोल प्लाज़ा फ्री कर दिए गए हैं। त्रिशूर, पलक्कड़ ज़िले के प्लाज़ा के अलावा कोचीन के एक टोल प्लाज़ा को फ्री कर दिया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.