City Post Live
NEWS 24x7

कृत्रिम झील के कारण अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का संकट, चीन ने भारत को किया आगाह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कृत्रिम झील के कारण अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ का संकट, चीन ने भारत को किया आगाह

सिटी पोस्ट लाइव : चीन में सियांग नदी के किनारे हुए भूस्खलन से नदी का बहाव रुक गया है और वहां काफी बड़ी कृत्रिम झील बन गई है. इस झील की प्रकृति निर्मित दीवार कभी भी टूट सकती है और बड़ी मात्रा में पानी अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में तबाही मचा सकता है. चीन ने इस बाबत भारत सरकार को आगाह कर दिया है. चीन से चेतावनी मिलने के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके अलर्ट पर आ गए हैं. सतर्कता बरतते हुए नदी के किनारे के इलाके खाली करा दिए गए हैं.

आपको बता दें कि यह राज्य चीन के तिब्बत क्षेत्र से लगा हुआ है. चीन में भूस्खलन से नीचे की तरफ ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का फ्लो प्रभावित हुआ है. अरुणाचल से कांग्रेस के सांसद निनोंग एरिंग ने चिट्ठी लिखकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. सासंद के मुताबिक चीन में 16 अक्टूबर को आए भूस्खलन की वजह से ब्रह्मपुत्र के फ्लो में यह ब्लॉकेज मिलिन सेक्शन के पास आया है.

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाढ़ का पानी जल्द ही अरुणाचल प्रदेश पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि जानकारी हर घंटे साझा की जा रही है. चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि बुधवार की सुबह तिब्बत में यारलुंग सांग्पो नदी में भूस्खलन के बाद उनके देश ने भारत के साथ ‘आपातकालीन सूचना साझा तंत्र’ को सक्रिय कर दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.