City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में फिर भूकंप के झटके, अब तीव्रता वाले भूकंप आने की प्रबल संभावना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को ही सिटी पोस्ट लाइव ने दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके की आशंका जताई थी. यह आशंका सच साबित हुई है. राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है. भूकंप के केंद्र के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है.धनबाद में सीस्‍मोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड पी.के. खान ने दो दिन पहले ही भुकप्म की भविष्यवाणी की थी.उन्होंने कहा था कि तीव्रता के झटके बार-बार लगना एक बड़े भूकंप का संकेत है.

पी.के. खान ने कहा था कि पिछले दो साल में दिल्‍ली-एनसीआर ने रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से 4.9 तीव्रता वाले 64 भूकंप देखे हैं. वहीं पांच से ज्‍यादा तीव्रता वाले भूकंप 8 बार आए. खान के मुताबिक यह दिखाता है कि इलाके में स्‍ट्रेन एनर्जी बढ़ रही है. खासतौर से नई दिल्‍ली और कांगड़ा के नजदीक में ऐसा देखा जा रहा है.कम तीव्रता होने के कारण इस भूकंप को बहुत कम लोगों ने महसूस किया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 मापी गई है.गौरतलब है  कि पिछले दो महीनों में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को एक दर्जन से भी ज्यादा बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप के झटके भले ही हल्के थे लेकिन इन्हें हल्के में ही लिया जाना भारी गलती साबित हो सकती है.

जानकार मानते हैं कि इन्हें चेतावनी की तरह देखा जाना चाहिए और बड़ा भूकंप आने पर कम से कम नुकसान हो इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई है. उसदिन रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मारी गई थी.  बार बार भूकंप के झटके आने से दिल्ली और एनसीआर के लोग दहशत में हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.