City Post Live
NEWS 24x7

वलसाड में बोले PM मोदी- पहले सीएम के गांव में पानी नहीं था, हमने पहुंचाया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

वलसाड में बोले PM मोदी- पहले सीएम के गांव में पानी नहीं था, हमने पहुंचाया

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री सबसे पहले वलसाड पहुंचे, जहां उन्होंने 1,727 करोड़ रुपए की लागत से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत 1.15 लाख आवासों को उनके लाभार्थियों को समर्पित किया. वलसाड में रैली को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि राज्य में पहले भी सरकारें थीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन जब मैं उनके गांव गया तो देखा कि वहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं है. जिसके बाद वहां पर हमारी सरकार ने पानी पहुंचाया.

PM ने कहा कि आज अगर दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो पूरे सौ पैसे ही घर पहुंचते हैं. आज हम हिम्मत के साथ कह सकते हैं कि हर काम बिना किसी रिश्वत के साथ हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 1-2 साल में हिंदुस्तान के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, गुजरात ने ही मुझे बड़ा किया है. 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे, तब हिंदुस्तान के हर परिवार के पास उसका घर होगा. पहले नेताओं के घर बनने की खबरें आती थीं, लेकिन अब गरीबों के घर की खबरें आ रही हैं.

मोदी ने इस दौरान 5,000 महिलाओं को ‘कौशल प्रमाण पत्र’ और नियुक्ति पत्र देकर उन्हें ‘मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना’ के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों से जोड़ने की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने यहां वलसाड जिला के कप्रादा क्षेत्र में सुदूर गांवों के फायदे के लिए 586 करोड़ रुपये की ‘एस्टल जल आपूर्ति योजना’ का शिलान्यास किया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.