स्पेशल ट्रेनों के बावजूद छठ में आने वाले यात्रियों को आराम नहीं, वेटिंग 600 के पार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में छठ पूजा को लेकर लोगों का अपने-अपने घर आना जारी है. यात्रियों को आने में कोई परेशानी न हो, इसलिए रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाई है. इसके बावजूद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. बता दें यात्रियों की समस्यायों को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को भागलपुर से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की एक और खेप रवाना की है. यह दोपहर 11:30 बजे के करीब रवाना हुई और इसके अगले दिन 1:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 50 मिनट देरी से चली यह ट्रेन शनिवार को ही सुबह करीब 10:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. बताते चलें शनिवार को भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होनेवाली पूजा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर क्लास में वेटिंग 600 है. जबकि, थ्री एसी में 58 एवं टू-एसी में वेटिंग की संख्या 40 है.
बताते चलें भागलपुर से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल बोगियों में जल्द ही रेल कर्मचारियों द्वारा पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर फोटो खींचकर एवं ट्रेन संख्या दर्ज कर सीट का आवंटन किया जायेगा. जनरल बोगी के यात्रियों को बोर्डिंग पास निर्गत करने की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल, प्रयोग के तौर पर दानापुर मंडल के चार स्टेशनों, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनों के जनरल बोगियों में सवार होने वाले अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों को बोर्डिंग पास निर्गत किया जा रहा है. यह व्यवस्था पांच सितंबर से चारों स्टेशनों पर शुरू कर दी गयी है.
Comments are closed.