दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से की ये बड़ी अपील
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे लॉकडाउन में योगदान करें. बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज से 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बोला है कि, ‘आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने पर्सनल कठिनाई उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के विरूद्ध महा अभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना योगदान दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे.’
आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू। मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया। आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया। मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में 30 केस -23 विदेश से लौटे लोग, 7 उनसे संक्रमित उनके परिवार वाले। फ़िलहाल दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में दूसरे देशों से पता चलता है कि अगर अभी सख़्ती नहीं की तो स्थिति जल्द बेक़ाबू हो सकती है। इसलिए लॉकडाउन का पालन करें ताकि स्थिति बेक़ाबू ना हो.
दिल्ली में 30 केस -23 विदेश से लौटे लोग, 7 उनसे संक्रमित उनके परिवार वाले। फ़िलहाल दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में
दूसरे देशों से पता चलता है कि अगर अभी सख़्ती नहीं की तो स्थिति जल्द बेक़ाबू हो सकती है। इसलिए लॉकडाउन का पालन करें ताकि स्थिति बेक़ाबू ना हो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020
आपको बता दें कि लॉकडाउन के तहत दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा. टैक्सी, ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा भी बंद रहेंगे. इस दौरान मेट्रो सेवा भी बंद रहेंगी. बाजार, दुकानें व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल्स, जिम गोदाम, साप्ताहिक मार्केट को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, दिल्ली से सटे सभी राज्यों की सीमाएं सील रहेंगे. हालाँकि, दूध, सब्जियां, खाने-पीने, दवाओं की जैसे अवश्यज सामानों की आपूर्ति को इजाजत होगी. इसके अतिरिक्त दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, सभी ऑफिस-फैक्ट्री बंद रहेंगे. सभी कर्मचारी चाहे वे नियमित हों या कॉन्ट्रैक्ट पर उन्हें ऑन ड्यूटी माना जाएगा. उनका वेतन नहीं कटेगा.
Comments are closed.