City Post Live
NEWS 24x7

छठ पूजा के लिए रेलवे चला रहा है कई स्पेशल ट्रेन, टाइमिंग जान लीजिए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छठ पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, मुंबई, सिंकदराबाद जैसे स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं.

सिटी पोस्ट लाइव :छठ महापर्व पर टिकटों की मारामारी को देखते हुए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली, मुंबई, सिंकदराबाद  जैसे स्टेशनों से पटना, बरौनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया आदि तक की स्पेशल ट्रेन शुरू की है.

छठ पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें.

04043 गया आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल- ये ट्रेन 18 नवंबर को गया से देर रात 11.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.05 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04097 गया दिल्ली स्पेशल- ये ट्रेन 15 नवंबर को गया से शाम 4.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 3.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

02365 पटना-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल- ये ट्रेन 15, 18 और 22 नवंबर को पटना से रात 8.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 2.20 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी.

04021 पटना आनंदविहार टर्मिनल एसी स्पेशल- ये ट्रेन 17 नवंबर को पटना से रात 7.35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.

04023 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल – ये ट्रेन 16 नवंबर को दरभंगा से दोपहर 12 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

01658 पटना हबीबगंज एक्सप्रेस: ये ट्रेन 14, 17 और 20 नवंबर को पटना जंक्शन से दोपहर 1.15 बजे कुळकर अगले दिन सुबहर 10.35 मिनट पर हबीबगंज पहुंचेगी.

छठ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.

02792 पटना सिकंदराबाद छठ स्पेशल – ये ट्रेन 16 नवंबर को पटना जंक्शन से दोपहर 1.00 बजे खुलकर 17 नवंबर को देर रात 11.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

07640 पटना सिकंदराबाद जनसाधारण स्पेशल- ये ट्रेन 15 नवंबर को पटना जंक्शन से दोपहर एक बजे खुलकर अगले दिन रात 11.45 बजे पहुंचेगी.

05527 दरंभाग दिल्ली स्पेशल- ये ट्रेन 17 नवंबर को दरभंगा से सात साढ़े नौ बजे खुलेगी और अलगे दिन रात 09.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

04919 दरभंगा फिरोजपुर स्पेशल- ये ट्रेन 15 नवंबर को दरभंगा से दोपहर 3.30 बजे चलकर रात 09.40 बजे पटना रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 4.50 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

04403 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल- ये ट्रेन 14 और 17 नंबर को बरौनी से रात 9.35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

04041 जयनगर आनंदविहार टर्मिनल एसी स्पेशल- ये ट्रेन 14 और 21 नवंबर को जयनगर से रात 01.35 बजे चलकर अगले दिन रात 12.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

04009 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल- ये ट्रेन 15 नवंबर को जोगबनी से सुबह 9 बजे चलकर शाम 5.55 बजे हाजीपुर रुकते हुए अगले दिन शामल 04.05 जे आनंदविहार पहुंचेगी.

04029 मुजफ्फरपुर दिल्ली स्पेशल- ये ट्रेन 15 और 18 नवंबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर 2.30 बजे खुलेगी. अगले दिन दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.