सीबीआई रिश्वत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अगली तारीख 29 नवंबर
सिटी पोस्ट लाइव : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के अधिकार छीनने और उन्हें अवकाश पर भेजने के सरकारी आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई टाल दी है. अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. बता दें देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई में मचे अंदरुनी कलह पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी थी. सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित सीवीसी की जांच रिपोर्ट पर अपना जवाब सोमवार को ही दाखिल कर दिया था. इसके पहले आलोक वर्मा ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से और समय मांगा था.
जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें दोपहर चार बजे तक का समय दिया था. न्यायालय ने वर्मा को जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करने को कहा था. बता दें कि सीबीआई के अधिकारियों के बीच पनपे इस विवाद के कारण देश की सियासत में भूचाल आ गया है. इस कारण राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है और सीबीआई के काम में दखल देने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था। कोर्ट में सीवीसी ने अपनी रिपोर्ट में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को क्लीनचिट नहीं दी है. सुप्रीम कोर्ट में सीवीसी ने कुछ आरोपों पर और जांच की बात कही है. CVC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आलोक वर्मा को क्लीनचिट नहीं दी गई है. उन पर और भी आरोप हैं जिनकी जरूरत है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम अभी आदेश नहीं दे सकते हैं. इस पर कोर्ट के न्यायधीश ने कहा कि कुछ और मामलों पर अभी जांच की जरूरत है इसलिए सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सीवीसी को और वक्त दे रहा है.
Comments are closed.