सिटी पोस्ट लाइव : बिहार से सटे नेपाल में जाना बिहार वासियों के लिए और भी आसान होने जा रहा है. इसे लेकर राजधानी पटना से बस सेवा शुरू होने जा रही है, जो नेपाल के काठमांडू, जनकपुर व भूटान सीमा तक जाएगी. बता दें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी पर्यटन स्थलों के लिए भी बस सेवा शुरू करने जा रही है, जिसको लेकर बसों की खरीद कर ली गई है और इसी माह के अंत तक सेवा शुरू होगी. जानकारी अनुसार राज्य के अंदर चलनेवाली बसों में आंचलिक गीत और प्रार्थना गीत भी सुनाई देगी, जिनमें मैथिली ठाकुर से लेकर भिखारी ठाकुर के गीतों का लुत्फ यात्री उठा सकेंगे.
बता दें पटना से काठमांडू और जनकपुर, मोतिहारी से भूटान की सीमा से लेकर राज्य के तमाम पर्यटक स्थलों तक आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. मोतिहारी से जयगांव, किशनगंज से गाजियाबाद भी निगम की बसें चलेंगी. जबकि पटना स्मार्ट सिटी के लिए भी निगम ने 25 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला लिया है, जिसको लेकर फुलवारीशरीफ में इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन का निर्माण भी चल रहा है. बसों की भी खरीदारी कर ली गई है.
Comments are closed.