महाराष्ट्र में ताश के पत्तों की तरह बिखरी भाजपा सरकार, सीएम पद से फडणवीस ने दिया इस्तीफा
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर की शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, उससे पहले ही बीजेपी की सरकार गिर गई. 24 घंटे पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है और वो इस्तीफा देने जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने कहा कि नतीजे आने के बाद ही शिवसेना ने सौदेबाजी शुरू कर दी. महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने चुनाव नतीजों के बाद से ही तोलमोल शुरू कर दिया. फडणवीस ने एक बार फिर कहा कि पार्टी ने कभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले की बात नहीं की और शिवसेना का काफी इंतजार किया लेकिन शिवसेना ने खुद ही अपना मजाक बना लिया.
बता दें फडणवीस के इस्तीफे से पहले ही डिप्टी सीएम पद से अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं इस्तीफे के बाद अब एनसीपी की तरफ से टिप्पणी आयी है. एनसीपी ने कहा है कि फडणवीस का इस्तीफा जनता की जीत है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और कहा कि संविधान ‘धन और बाहुबल’ की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है. पार्टी ने दावा किया कि शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के पास कुल मिलाकर 162 विधायकों का समर्थन है. बताते चलें सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया है कि वह विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करवाएं. लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र में bjp की सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
Comments are closed.