देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने बिपिन रावत, देश की तीनों सेनाएं करेंगी रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : इंडियन आर्मी चीफ बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बन गए हैं। केंद्र सरकार ने रविवार को ही CDS पोस्ट के लिए आयु की सीमा बढ़ाई थी। बता दें कि रावत 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रावत के स्थान पर मनोज मुकुंद नरवणे नए सेना प्रमुख होंगे। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सेना नियमों, 1954 में कार्यकाल और सेवा के नियमों में बदलाव किया है।
बता दें सीडीएस तीनों सेनाओं से संबंधित सभी मामलों के लिए रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। नियमों के अनुसार सैन्य प्रमुख अधिकतम तीन साल या 62 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले आए, सेवा कर सकते हैं।
सीडीएस, पद छोड़ने के बाद किसी भी सरकारी पद को ग्रहण करने के पात्र नहीं होंगे। अधिकारियों ने बताया कि सीडीएस का मुख्य कार्य संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए सैन्य कमानों का पुनर्गठन करना, साथ ही संयुक्त/ थियेटर कमान के गठन के माध्यम से अभियानों को संयुक्त रूप से चलाना होगा।
बताते चलें कि 1999 के कारगिल की लड़ाई के बाद से सुरक्षा विशेषज्ञ इसकी मांग करते रहे हैं। कारगिल के बाद तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने भी तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए CDS की सिफारिश की थी।
Comments are closed.