राम मंदिर पर फैसले को लेकर बिहार में अलर्ट, मुख्य सचिव-डीजीपी की बैठक
डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने और हर हाल में सद्भाव बनाए रखने का दिया है निर्देश.
राम मंदिर पर फैसले को लेकर बिहार में अलर्ट, मुख्य सचिव-डीजीपी की बैठक.
सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है. अयोध्या ही नहीं बल्कि पुरे देश में इस फैसले के बाद होनेवाली संभावित प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार में भी प्रशासन अलर्ट पर है. शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव, डीपीजी और अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के डीएम और एसपी को किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का निर्देश दिया है.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी डीएम एवं एसपी को चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी नजर रखने तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.अयोध्या के फैसले को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी भेजी है. सभी राज्यों को फैसले को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, शासन प्रशासन को ये आशंका सता रही है कि फैसला मस्जिद के पक्ष में आये या फिर मंदिर के पक्ष में, असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से भी अल्पसंख्यकों को सावधान रहने की हिदायत दी है.सुप्रीम कोर्ट को भी अपने फैसले के बाद हिंसा की आशंका है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब कर फैसला आने से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी करने का निर्देश दिया है.
Comments are closed.