सिटी पोस्ट लाईव :अपनी सादगी खास तौर पर मफ़लर और सैंडल के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अकसर चर्चा में रहते हैं. अन्ना आंदोलन से लेकर सियासी सफर के शुरुआती दिनों में केजरीवाल की हाफ शर्त,मफलर और चप्पल वाला लुक काफी वायरल हुआ था.कई उनको अपने लुक के लिए प्रशंशा मिली तो कई बार वो आलोचकों के निशाने पर भी आए.
इन दिनों दिल्ली के सीएम एक बार फिर अपने लुक के कारण सुर्ख़ियों में हैं.दरअसल, केजरीवाल अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के दौरे पर हैं.यहां की एक तस्वीर केजरीवाल के करीबी नागेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.इस तस्वीर में केजरीवाल एक नए लुक में नज़र आ रहें हैं.केजरीवाल का यह नया लुक दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में देखने को मिला है. इस तस्वीर में केजरीवाल पैंट,गुलाबी शर्ट और चमकते जूते में नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री की यह तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि नौकरी छोड़ने के बाद पहली बार वह इस तरह की लुक में नजर आए हैं.
गौरतलब है कि केजरीवाल अपने काम से कम और लुक के कारण ज्यादा चर्चा में रहते हैं.यही कारण है उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है.दरअसल,फरवरी 2016 में केजरीवाल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मिलने सैंडल पहनकर गए थे. जिसके बाद उनकी खुब किरकिरी हुई थी.इस विवाद के बाद नितिन त्रिपाठी नाम के इंजीनियर ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए केजरीवाल के लिए जूतों का ऑर्डर किया था.
वहीं केजरीवाल के वायरल हुए इस तस्वीर पर भाजपा हमलावर हो गई है.दिल्ली विधान सभा के नेता विपक्ष ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ये आम आदमी पार्टी’ का दोहरा चेहरा सामने आया है.केजरीवाल वैगनऑर कार में चलकर जनता के सामने सादगी का ढोंग करते हैं.वहीं, जब कोरिया की हवाई यात्रा दिल्ली सरकार के ख़र्च पर, तो ख़ुद फ़र्स्ट क्लास और PA साहब बिज़नेस क्लास में यात्रा करते है.