City Post Live
NEWS 24x7

मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में केजरीवाल समेत सभी को मिली जमानत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में केजरीवाल समेत सभी को मिली जमानत

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में  दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपी विधायक को जमानत दे दी है। कोर्ट ने कुछ दिन पहले समन जारी करते हुए इस मामले के सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के 11 विधायक आरोपी है। इन सभी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी कर पेश होने को कहा था।

वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है केजरीवाल के पुराने साथी और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपील मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा है। कपिल ने अपने ट्विट में लिखा है’दिल्ली के मुख्यमंत्री और 12 MLA आज से Bail गाड़ी में सवार हो जाएंगे। हिंसा और आपराध के संगीन मामले में कोर्ट द्वारा “अभियुक्त” मान लिया गया हैं। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी पीछे नहीं है अपने ट्वीट के माध्यम से तिवारी ने कहा है ‘आज से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री समेत 11 विधायक बेल पर हैं,सोनिया और राहुल भी बेल भी बेल पर क्या गठजोड़ है”। गौरतलब है कि केजरीवाल और उनके विधयकों पर आधी रात को मुख्यसचिव के साथ मुख्यमंत्री निवास पर कथित मारपीट के आरोप के बाद से ही इस पर राजनीति शुरू हो गई थी

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.