City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र में फिर पलटी बाजी, अजित पवार ने दिया इस्तीफा, शाम तक फड़नवीस नहीं रहेंगे ‘सरकार’!

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

महाराष्ट्र में फिर पलटी बाजी, अजित पवार ने दिया इस्तीफा, शाम तक फड़नवीस नहीं रहेंगे ‘सरकार’!

सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बाजी एक बार फिर पलट गयी है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और उसके बाद महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदला है। अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दोपहर 3.30 बजे इस्तीफा दे सकते हैं। दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री फडणवीस मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई है।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अजित पवार से शरद पवार ने कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पर तल्ख होते हुए कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो। महाराष्ट्र में विधायकों के द्वारा होटल में शपथ लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत सदन में साबित करना होता है, होटल में नहीं।

उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करने में कामयाब होगी।मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.