City Post Live
NEWS 24x7

बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस हादसे में अबतक 9 लोगों के मौत की पुष्टि, 45 घायल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव  : पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास रेल हादसा हुआ है. यहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 45  लोग घायल हो गए. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, यह हादसा शाम 5 बजे अलीपुरद्वार मंडल में हुआ. जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हॉस्पिटल में हुई.

उन्होंने बताया कि 45 लोग जख्मी हैं. उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी के अस्पताल में चल रहा है. रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे के मुताबिक, रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है. हादसे के वक्त ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे. स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा, फंसे हुए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गुवाहाटी लाया जा रहा है. उधर, असम पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि असम के घायल लोगों की मदद की जा सके.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और हादसे की जानकारी ली. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उधर, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. जबकि गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए और कम जख्मी यात्रियों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
.
उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने भी हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्. के दो मंत्रियों भंवर सिंह और गोविंद राम मेघवाल को प बंगाल में हादसे की जगह पर जाने के लिए कहा. ताकि राहत कार्यों में वे राजस्थान सरकार की ओर से मदद कर सकें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.