सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) प्रशासन ने आधा दर्जन जिला जजों का तबादला (Judges Transfer) कर दिया है. पटना के जिला जज रुद्र प्रकाश मिश्रा को दरभंगा भेजा गया है. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील दत्ता मिश्रा को पटना का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रशासन) शैलेंद्र सिंह को भोजपुर (आरा), हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (विधिक सेवा समिति) प्रेम रंजन मिश्रा को गया, फैमिली कोर्ट, मुंगेर के प्रधान न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), फैमिली कोर्ट गया के प्रधान न्यायाधीश डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी को नालंदा (बिहारशरीफ) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. गया के जिला जज चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार (प्रशासन) बनाया गया है.
पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने 17 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को प्रमोशन देकर उन्हें जिला के फैमिली कोर्ट में प्रिंसिपल जज बनाया दिया है. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज उदय कुमार उपाध्याय को मुजफ्फरपुर, मोहम्मद गुलाम गौस को गया, आलोक राज को कैमूर (भभुआ), राज कुमार को खगड़िया, धर्मशील श्रीवास्तव को समस्तीपुर, राज किशोर राय को बेगूसराय, रंजीत कुमार सिंह को जहानाबाद, राकेश कुमार सिंह को गोपालगंज, शिव कुमार शुक्ला को हाजीपुर (वैशाली), धर्मेंद्र कुमार जायसवाल को अररिया, ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को सिवान, हसमुद्दीन अंसारी को शेखपुरा, रामसूरत को किशनगंज, देव राज त्रिपाठी को मोतिहारी, संजय कुमार को पटना, हेमंत कुमार त्रिपाठी को भागलपुर और सुजीत कुमार सिंह को मुंगेर में फैमिली कोर्ट का प्रिंसिपल जज बनाया गया है.
Comments are closed.