City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, 23 से 30 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी इस रूट की 21 ट्रेनें

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, 23 से 30 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी इस रूट की 21 ट्रेनें

सिटी पोस्ट लाइव : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें अगर आप गया- प.दीनदयाल उपाध्याय (मुग़लसराय) रेलखंड के रास्ते से 23 से 30 अक्टूबर तक के बीच सफ़र करने की तैयारी में  हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि रेलवे ने लगभग 21 ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है. बता दें लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर कम अक्टूबर के अंतिम 10 दिन उनके लिए कष्टकारी साबित होने वाले हैं. विदित हो कि इस माह से डेहरी-ऑन-सोन में चल रहे इंटरलॉकिंग ट्रैक मेंटेनेंस के प्री-एनआई कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिस कारण इस खंड पर चलने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कमोबेश बाधित रहेगी.

वहीं 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक इस रूट से जाने वाली 21 ट्रेनो को अस्थाई रूप से रेलवे ने रद्द किया है.  इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. सिगरौली से पटना तक चलने वाली पलामू एक्सप्रेस 6 से 30 अक्टूबर तक तथा बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर व गया-डेहरी पैसेंजर 5 से 30 अक्टूबर डेहरी की बजाए सोननगर जंक्शन से चलाई जा रही है. वही रेलवे ने यात्रियों के असुविधा के मद्देनजर डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए सोंनगर ज. जाने के लिए निशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई है.

अस्थाई तौर पर रद्द ट्रेनों की सूची
13152-जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस-22 से 28 अक्टूबर
12323-हाबड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-23 व 26 अक्टूबर
12875-पुरी-आनंद विहार टर्मिनल- नीलांचल एक्सप्रेस- 23, 26 और 28 अक्टूबर
14223- राजगिर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस-23 से 29 अक्टूबर
13307-धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस- 23 से 29 अक्टूबर
13308-फिरोजपुर-धनबाद,गंगा सतलज एक्सप्रेस-23 से 29 अक्टूबर
18104 अमृतसर-टाटा नगर जालिया वाला बाग एक्सप्रेस-24 से 26 अक्टूबर
18311- संभलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस-24 से 28 अक्टूबर
12817- हटिया-आनंद विहार, नंदनकानन सुपर फास्ट एक्सप्रेस-24,26 एवं 28 अक्टूबर
18103-टाटा नगर-अमृतसर जालिया वाला बाग एक्सप्रेस-24 से 29 अक्टूबर
13151- कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस- 24 से 30 अक्टूबर
22323- कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस- 25 अक्टूबर
18312-वाराणसी-संभलपुर एक्सप्रेस- 25 से 29 अक्टूबर
14224-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस-24 से 30 अक्टूबर
12816-आनंद विहार- टेर्मल-पुरी-नंदा खान सुपरफास्ट एक्सप्रेस-25 अक्टूबर
13167-कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस-25 अक्टूबर
12324- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस- 25 व 28 अक्टूबर
12818-आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस-25,27 एवं 29 अक्टूबर
22324-गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर
13168- आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस-27 अक्टूबर
12876-आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस-28 एवं 30 अक्टूबर तक

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.