लोकसभा चुनाव 2019 : चौथे चरण का मतदान समाप्त, कुल 58.92 फीसदी पड़े वोट
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. बिहार में हुए कुल पांच लोकसभा सीटों पर कुल 58.92 फीसदी मतदान पड़े हैं. बता दें ये आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव से 1.56 प्रतिशत वोटिंग अधिक हुए है. पांच लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में सबसे अधिक वोट 61.27% बेगूसराय में पड़े. समस्तीपुर 60.80 %, उजियारपुर 60.56 %, दरभंगा 56.68 % जबकि मुंगेर में 55.38 % वोट गिराए गए हैं. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों के भाग्य वोटिंग मशीन में कैद हो गए जो आगामी 23 मई को खुलेंगे.
इससे पहले चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक बिहार में 53.36 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुंगेर में 5 बजे तक 52 प्रतिशत, दरभंगा में 53.50 प्रतिशत, बेगूसराय में 54.20 प्रतिशत, समस्तीपुर में 54.04 प्रतिशत, उजियारपुर में 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जाहिर है वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत पर नजर डालें तो उजियारपुर में 60. 22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दरभंगा में 55. 45 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. समस्तीपुर में 57.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मुंगेर में पिछले चुनाव में 53.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि बेगूसराय में 60. 61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी यानि इन क्षेत्रों का औसत मतदान 57.36 प्रतिशत रहा था.
Comments are closed.