“चुनाव विशेष” राजद के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता की भविष्यवाणी
सिटी पोस्ट लाइव : राजद के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने दावा किया है कि पहले चरण के चुनाव में बिहार महागठबंधन के सभी चार उम्मीदवार जीत रहे हैं और ये सिलसिला बिहार में आगे के सभी चरणों में ऐसे हीं जारी रहेगा। पहले चरण के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वे लगातार सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं और उन्हे कहीं भी एनडीए का खाता खुलते भी नहीं दिख रहा है। मनोज झा ने मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ये सरकार झूठों की सरकार है। ये ऐसी सरकार है जिसकी बातों का कोई ठिकाना नहीं है। ये जो बोलेते हैं,कभी उन बातों को पूरा नहीं करते हैं। मनोज झा ने कहा कि जनता एनडीए सरकार को पूरी तरह से नकार चुकी है। लिहाजा इस बार एनडीए की हार तय है। इस बार केंद्र में ना केवल महागठबंधन की सरकार बनेगी बल्कि भारी बहुमत से बनेगी।
बताते चलें कि पहले चरण के चुनाव में बिहार के कुल 40 सीटों में से 4 सीटों पर पर मतदान हुए हैं ।औरंगाबाद,गया,नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान हुए हैं। औरंगाबाद से हम के उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद,गया से हम सुप्रीमों सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नवादा से हम के अशोक कुमार आजाद और जमुई लोकसभा से रालोसपा के भूपेंद्र चौधरी महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। राजद और कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार का नाम पहले चरण में शामिल नहीं है।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का “चुनाव विशेष”
Comments are closed.