इलेक्शन अपडेट : बिहार में जारी है शांतिपूर्ण मतदान, 3 बजे तक 41.73 फीसदी वोटिंग
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत बिहार की कुल 40 में से चार सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार की गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शाम तीन बजे तक बिहार में 41.73 फीसदी वोटिंग हुई है। 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत 36.49 था. औरंगाबाद में 36.2 प्रतिशत, गया में 38 प्रतिशत, नवादा में 39 प्रतिशत जमुई में 32.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कुल औसत मतदान 36.49 प्रतिशत रहा है। निर्वाचन आयोग ने इससे पहले 12 बजे तक मतदान का जो प्रतिशत घोषित किया था उसके मुताबिक बिहार में वोटिंग का प्रतिशत 24.57 रहा है। नवादा में 27 प्रतिशत मतदान हुआ है, गया में मतदान का प्रतिशत 23 है, औरंगाबाद में 25 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि जमुई में 23 प्रतिशत मतदान हो सका है।
इससे पहले 11 बजे तक बिहार में 20.31 फीसदी वोट पड़े थे. औरंगाबाद 17 .1 प्रतिशत, गया में में 21 प्रतिशत, नवादा में 22 प्रतिशत, जमुई में 21 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह 9 बजे तक के वोटिंग की बात करें तो वोटिंग का प्रतिशत 7.58 था। गया में सबसे ज्यादा 13 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि नवादा में वोटिंग का प्रतिशत 5 रहा। जमुई में 5.87 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि औरंगाबाद में 6.8 प्रतिशत वोटिंग हो सकी थी।
बता दें एनडीए प्रत्याशी सह लोजपा नेता चिराग पासवान ने शहर के कई बूथों पर जाकर हालात का जायजा लिया। वहीं मतदाताओं से मिलकर मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। निवर्तमान संसद चिराग पासवान ने कहा कि मुझे जनता पर भरोसा है कि जो मैंने अपने 05 वर्षों में विकास का कार्य किया है उसके एवज में जनता मुझे वोट करेगी और मुझे संसद दुबारा बनाएगी।आगे उन्होंने कहा कि मैं 2014 की अपेक्षा ज्यादा वोट से जीतूंगा। मैं अपने किये विकास पर वोट मांग रहा हूँ।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार में एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। गया सीट पर एनडीए के घटक दल जदयू के उम्मीदवार विजय मांझी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार जीतन राम मांझी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। औरंगाबाद लोकसभा सीट से एनडीए के घटक दल भाजपा के प्रत्याशी सुशील सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद मैदान में उतरे हैं। वहीं नवादा सीट पर एनडीए के घटक दल लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार तथा महागठबंधन की पार्टी राजद की उम्मीदवार विभा देवी के बीच मुकाबला हो रहा है। विभा देवी दुष्कर्म के आरोपी राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं। जमुई लोकसभा सीट पर महागठबंधन की सहयोगी पार्टी रालोसपा के प्रत्याशी भूदेव चौधरी और एनडीए के घटक दल लोजपा के उम्मीदवार चिराग पासवान आमने-सामने हैं।
Comments are closed.