City Post Live
NEWS 24x7

“विशेष” : कई बूथों पर वोट का बहिष्कार कर शासन और प्रशासन खिलाफ जताया विरोध

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“विशेष” : कई बूथों पर वोट का बहिष्कार कर शासन और प्रशासन खिलाफ जताया विरोध

सिटी पोस्ट लाइव : लोकतंत्र के महा अनुष्ठान और महापर्व लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार बेहद गंभीर और चिंतनीय मसला है। संविधान द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं करना, जहाँ शासन और प्रशासन की नाकामयाबी का जिंदा इश्तेहार है, वहीँ जनता के विरोध का बेहद गलत तरीका भी है। वोट बहिष्कार की जगह लोगों को विरोध का कोई और रास्ता अपनाना चाहिए।सुपौल जिले के मरौना प्रखंड के खोकनाहा और मेनहा गांव के 89,93,94,95, और 96 नम्बर बूथ पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर लोकतंत्र के महापर्व को कलंकित किया है। आक्रोशित लोगों को समझाने गईं मरौना प्रखंड की महिला बीडीओ मणिमाला के विरुद्ध लोगों ने जमकर भड़ास निकाली और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। बीडीओ ने लोगों को हर तरह से समझाने का प्रयास किया कि आपलोगों की समस्याओं के समाधान निकाले जाएंगे, आपलोग मतदान कीजिये।

लेकिन लोगों ने बीडीओ की एक ना सुनी ।लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखकर मरौना बीडीओ मणिमाला को वापिस लौटने को विवश होना पड़ा ।मिली जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद,इस मामले को बेहद गम्भीरता से लिया लोगों से बातचीत करने के लिए बीडीओ को गांव वालों के पास भेजा था ।लेकिन गाँववालों ने उनकी एक ना सुनी ।गांव वालों का कहना है की इस इलाके मे हर साल बाढ़ आती है ।लेकिन लोगों को प्रशासन की उदसीनता के कारण समुचित आर्थिक सहित अन्य मदद समय पर नहीं मिल पाती है। बताते चलें कि सभी मतदान केंद्र कोशी तटबंध के अंदर हैं।स्थानीय लोगों की मांग है की कोसी वासियों को ससमय आर्थिक मदद मिले और उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था हो

कोशी बाढ़ का स्थाई निदान हो और इलाके में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हो। आवागमन की समस्या के निदान के लिए सड़कों का निर्माण हो। साथ ही कोसी तटबंध के अंदर शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो। लोगों की यह मांग दशकों पुरानी है, जिसपर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने आजतक गम्भीरता से विचार नहीं किया है। इनकी समस्या,निसन्देह बड़ी है और इसका निदान भी निहायत जरूरी है। सरकार को इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द लोगों को इस असीम पीड़ा और वेदना से मुक्ति दिलानी चाहिए। लेकिन लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर अच्छा नहीं किया है ।यह सीधा-सीधा लोकतंत्र का अपमान है।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.