City Post Live
NEWS 24x7

आज शाम तक थम जाएगा पांचवे चरण का प्रचार, दांव पर लगी है चंद्रिका राय की सियासी साख

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आज शाम तक थम जाएगा पांचवे चरण का प्रचार, दांव पर लगी है चंद्रिका राय की सियासी साख

सिटी पोस्ट लाइव : आज शनिवार शाम पांच बजे से पांचवे चरण का चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. इसी के साथ 6 मई को बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर के उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मे पांचवे चरण के मतदान के बाद कैद हो जाएगा. पांचवे चरण में सारण सीट पर सबकी निगाहें होेंगी. सारण सीट की लड़ाई लालू परिवार के लिए बेहद अहम है क्योंकि जीत हार की लड़ाई से पहले भी यहां उम्मीदवारी को लेकर लालू परिवार में एक लड़ाई चली है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नहीं चाहते थे कि चंद्रिका राय को यहां से टिकट मिले बावजूद इसके राजद ने चंद्रिका राय को सारण से अपना उम्मीदवार बनाया.

लालू यादव यहां से चुनाव लड़ते रहे और जीतते रहे। 2014 का चुनाव जब लालू नहीं लड़ पाए तो राबड़ी लड़ी और हार गयी.  अब चंद्रिका राय की चुनौती भी यही है कि वे लालू की इस सीट को राजद के खाते में डाले. हांलाकि चंद्रिका राय की यह लड़ाई इतनी आसान नहीं है क्योंकि मुकाबला बीजपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी से है दूसरी तरफ तेजप्रताप भी उनको हराने के लिए अपना दम लगा रहे हैं और लोगों से चंद्रिका राय को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. चंद्रिका राय के लिए यह लड़ाई भले हीं आसान न हों लेकिन अच्छी बात यह है कि चंद्रिका राय के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है. पत्नी और बेटी उनके लिए वोट मांग रही हैं, प्रचार कर रही हैं. जाहिर पत्नी और बेटी का यह सहयोग इस लड़ाई में चद्रिका राय को हौसला देता होगा.

बहरहाल सारण की सीट सिर्फ एक लोकसभा सीट नहीं बल्कि चंद्रिका राय के लिए उनकी साख का सवाल है क्योंकि राजद ने तेजप्रताप यादव के विरोध को दरकिरनार कर उनपर भरोसा किया है। जाहिर है यह सीट उनके लिए बेहद अहम है। और अहम यह सवाल भी है कि आखिर कौन होगा सारण का सरताज?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.