City Post Live
NEWS 24x7

“चुनावी विश्लेषण” लोकसभा के पहले चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, पीएम ने दिया नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "पहले मतदान फिर जलपान का दिया नारा"

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“चुनावी विश्लेषण” लोकसभा के पहले चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, पीएम ने दिया नारा

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें,तो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया ।मतदान के इस महापर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से पहले मतदान करने की और इसके बाद जलपान करने की अपील की। पीएम मोदी ने युवाओं और फर्स्ट टाईम वोटर्स से मतदान करने के लिए विशेष आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कहा,”लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है ।सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें । अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ।”पहले मतदान,फिर जलपान”। 17 वीं लोकसभा के तहत सात चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण का विगुल 11 अप्रैल को बज गया है ।

पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल की सुबह सात बजे से शुरू हुआ,जो शाम छह बजे सम्पन्न हो गया। इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले गए ।आपको बता दें कि पहले चरण के तहत आंध्र प्रदेश की सभी 25,उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 7,असम और उत्तराखंड की 5-5,बिहार और ओडिशा की 4-4,अरुणाचल प्रदेश,मेघालय,पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 2-2 और छत्तीसगढ़,मिजोरम,सिक्कम, त्रिपुरा,मणिपुर,अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की 1-1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई । इस चरण में देशभर के 14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाता ने अपने मताधिकार का  इस्तेमाल करना था ।

इस चरण में 1279 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं ।शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं ।इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग के लिए 1 लाख 70 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं ।साथ ही मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।तमाम जगहों पर पुलिसकर्मियों और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है ।खासकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किया गया ।इन जगहों पर अदर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पी.ए.सी. को तैनात किया गया था ।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का चुनावी विश्लेषण

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.