City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा 2019 : बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला, गिरिराज सिंह को मिल सकता है फायदा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लोकसभा 2019 : बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला, गिरिराज सिंह को मिल सकता है फायदा

सिटी पोस्ट लाइव : 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए की तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही बेगूसराय की सीट अब हॉट सीट बन गई है. जहां अब त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है. क्योंकि बेगूसराय से एकतरफ बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह होंगे तो दूसरी तरफ सीपीआई की तरफ से कन्हैया कुमार तो वहीं राजद की ओर से भी एक उम्मीदवार. बता दें महागठबंधन में सीपीआई को मनमुताबिक सीटें नहीं मिलने के कारण उन्होंने बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में जहां बेगूसराय में कांटे की टक्कर होनी थी वहां मुकाबला कहीं एकतरफा न हो जाए.

गौरतलब है कि गिरिराज सिंह अपनी पुरानी सीट नवादा से ही लड़ने के लिए इच्छुक बताए जा रहे थे. लेकिन पार्टी ने बेगूसराय में सिंह की छवि और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उन पर दांव चला है. ऐसा इसलिए कि कन्हैया और गिरिराज सिंह दोनों ही एक ही जाति (भूमिहार) से आते हैं. वहीं, जहां तक राजनैतिक शख्सियत का सवाल है, इस मामले में दोनों ही काफी मुखर हैं. दूसरी तरफ अब बेगूसराय में गिरिराज के लिए जीतना आसान इसलिए भी होगा कि कन्हैया और तेजस्वी दोनों कट्टर बीजेपी विरोधी हैं, ऐसे में उनकी वोट सीपीआई में बंट जा सकती है. जाहिर है राजनीति का अखाड़ा तैयार है, किसे कौन पटखनी देगा ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. 

जानें बिहार एनडीए के उम्मीदवार की सूची 

जदयू की सीटों पर उम्मीदवार:

वाल्मिकीनगर – वैधनाथ प्रसाद महतो
सीतामढ़ी – डां वरुण कुमार
झंझारपुर – राम प्रीत मंडल
सुपौल – दिलेश्वर कमैत
किशनगंज – महमूद अशरफ
कटिहार – दुलाल चंद गोस्वामी
पूर्णिया – संतोष कुमार गोस्वामी
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज – आलोक कुमार सुमन
भागलपुर – अजय कुमार मंडल
सीवान –  कविता सिंह
बांका – गिरीधारी यादव
मुंगेर – राजीव रंजन सिंह
नालंदा – कौशलेंद्र कुमार
काराकाट – महाबली सिंह
जहानाबाद – चंद्रवेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
गया – विजय कुमार मांझी

भाजपा सीटों पर उम्मीदवार:

पश्चिमी चंपारण-  डां संजय जयसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- श्रीमती रमा दैवी
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
दरभंगा- गोपालजी ठाकुर
मुजफ्फरपुर,- अजय निषाद
महाराजगंज- जनार्दन सिंह
सारण – राजीव प्रताप रूड़ी
उजियारपुर- नित्यानंद राय
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब – रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र – काम कृपाल यादव
आरा – राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह

लोजपा की  सीटों पर उम्मीदवार

हाजीपुर – पशुपति कुमार पारस
जमुई – चिराग कुमार पासवान
समस्तीपुर – रामचंद्र पासवान
खगड़िया –
वैशाली – वीणा देवी
नवादा- चंदन सिंह

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.