City Post Live
NEWS 24x7

एनडीए में खगड़िया का पेंच भी सुलझ गया है, लोजपा से महबूब अली कैसर का लड़ना तय

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

LJPएनडीए में खगड़िया का पेंच भी सुलझ गया है, लोजपा से महबबूब अली कैसर का लड़ना तय

सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए ने अपने बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान दो दिन पहले कर दिया था लेकिन खगड़िया पर पेंच फंस गया था। खगड़िया सीट लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में चली गयी है और वहां से प्रत्याशी का चयन लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को करना था। चिराग पासवान कल पटना में थे और उनसे खगड़िया के मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर ने मुलाकात भी की थी और अब खबर यह है कि खगड़िया का पेंच सुलझ गया है चिराग पासवान से महबूब अली कैसर से मुलाकात ने कैसर का टिकट बचा लिया है। बताया जा रहा है कि कैसर ने रविवार को लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद कैसर ने कि वह एनडीए में हैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव में भी जाएंगे। बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक आरएन सिंह के पुत्र डॉ संजीव का नाम रेस में था, पर बाजी कैसर ने मार ली। बताया जा रहा है सामाजिक समीकरण को देखते हुए पासवान ने यह फैसला किया है। शनिवार को रामविलास पासवान ने कहा था कि वे नीतीश कुमार से चर्चा करने के बाद खगड़िया सीट से उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.