City Post Live
NEWS 24x7

“चुनाव विश्लेषण : पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, एनडीए का पलड़ा है भारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

“चुनाव विश्लेषण : पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, एनडीए का पलड़ा है भारी

सिटी पोस्ट लाइव : पांचवें चरण के चुनाव के लिए बिहार के पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव के लिए, जिस प्रत्याशी को जितने जोर लगाने थे सभी ने लगा लिए। चुनाव प्रचार के दौरान महागठबन्धन और एनडीए के स्टार प्रचारक अपने-अपने प्रत्याशियों के पाले में वोट लाने के लिए तरह-तरह के आरोप और प्रत्यारोप की झड़ी लगाते रहे। पांचवें चरण में बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में चुनाव हो रहे हैं। सीतामढ़ी से महागठबन्धन से अर्जुन राय और एनडीए से वरूण कुमार, मधुबनी से महागठबन्धन के भीआईपी से बद्री पूर्वे और एनडीए के बीजेपी से अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर से महागठबन्धन के राजभूषण चौधरी निषाद और एनडीए से निवर्तमान बीजेपी सांसद अजय निषाद, सारण से लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद से और राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी के निवर्तमान सांसद, हाजीपुर से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शिव चंद्र राम और एनडीए से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस प्रत्याशी हैं ।

इन पांच सीटों में महामुकाबला सारण और हाजीपुर की सीट पर है। सारण में तो जोरदार टक्कर चंद्रिका राय और राजीव प्रताप रुढ़ी के बीच है लेकिन हाजीपुर में पशुपति कुमार पारस काफी पिछड़ते दिख रहे हैं। वैसे भीआईपी ने मधुबनी से बद्री पूर्वे को जिताने के लिए भगीरथ प्रयास किये हैं ।मुजफ्फरपुर सीट से बीजेपी आसानी से जीत रही है। सीतामढ़ी से भी एनडीए की जीत लगभग पक्की दिख रही है । खासकर मधुबनी, हाजीपुर और सारण में मोदी जादू ही परिणाम तय करने के लिए संजीवनी साबित होगी। इस चुनाव के लिए कई बड़े नेताओं ने बहुत पसीने बहाए हैं ।पुलिस और प्रशासन ने चुनाव पूर्व सारी तैयारी मुकम्मिल कर ली है ।इस चुनाव में भारी मात्रा में पारा मिलेट्री फोर्स को बूथों पर तैनात किया गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसके लिए सभी संसदीय सीटों के लिए डीएम और एसपी पूरी तरह से चौकन्ने हैं। कुल मिलाकर एनडीए के पलड़े को हम भारी पा रहे हैं ।वैसे मतदान के दौरान धुंधली तस्वीर ही दिख पाएगी। असली तस्वीर 23 मई को ईवीएम देवता की घोषणा के बाद,पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का “चुनाव विश्लेषण”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.