भाकपा माले को पसंद नहीं आया तेजस्वी का फार्मूला, कन्हैया सहित 5 उम्मीदवार उतरेंगे मैदान में
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग का औपचारिक एलान कल हो गया। सीट शेयरिंग के फार्मूले के मुताबिक राजद को जो 20 सीटें मिली है उसमें से 1 सीट भाकपा माले को देनी थी लेकिन भाकपा माले को यह फार्मूला रास नहीं आया और आज उसने महागठबंधन के खिलाफ जाने का एलान कर दिया। भाकपा माले ने आज साफ किया कि बेगूसराय से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे और बाकी चार अन्य जगहों से भाकपा माले अपने उम्मीदवार उतारेगी। आज पटना में भाकपा माले का प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा की वामपंथ को बाहर रखकर महागठबंधन द्वारा सीटों के इंजूंतम से भाजपा विरोधी मतों के ध्रुवीकरण की संभावना कमजोर हुई है। 2015 के जनादेश के साथ विश्वास घात और गठबंधन की विफलता से कोई सबक नहीं लिया गया। भाकपा माले पूर्व के घोषित 5 सीटों और राजद द्वारा अपने कोटे से एक माले को देने के मद्देनजर एक सीट राजद के प्रदेश छोड़ देगी। भाकपा माले सीपीआई को बेगूसराय में और सीपीएम को उजियारपुर में समर्थन देगी तथा राज्य की शेष बची सीटों पर भाजपा राजग को हराने के लिए अभियान में उतरेगी।
Comments are closed.