City Post Live
NEWS 24x7

वेनेजुएला कच्चे तेल का भुगतान रुपये में लेने को तैयार : राजदूत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वेनेजुएला कच्चे तेल का भुगतान रुपये में लेने को तैयार : राजदूत

सिटी पोस्ट लाइव : कच्चे तेल की आपूर्ति का भुगतान भारतीय रूपये में लेने को वेनेजुएला तैयार है। वेनेजुएला के यहां स्थित राजदूत ने आज यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसका कहना है कि ऐसा कर दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध से बचाया जा सकेगा। आपको बता दे की भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध से उनके देश में कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। राजदूत ने उनके घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने पर अमेरिका की आलोचना की।

वेनेजुएला यह चाहता है कि भारत उससे तेल खरीदे और रुपये में भुगतान करे। इस राशि से यह दक्षिण अमेरिकी देश भारत से खाद्य उत्पाद और दवाऐं खरीद सकता है। वेनेजुएल ने इसी प्रकार की व्यवस्था तुर्की, चीन और रूस के साथ भी की है। भारत के साथ इस प्रकार के भुगतान के लिये मार्च में चर्चा की गई। वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ यह महत्वपूर्ण चर्चा की गई। नई दिल्ली में प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत में मोंटिएल ने कहा, भारत और वेनेजुएला प्रतिबंधो से बचने का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जनता का तेल निकालते निकालते कहीं खुद का तेल न निकल जाए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.