City Post Live
NEWS 24x7

55 दिन से बंद पड़ा है टीटीपीएस की एक यूनिट, 45 करोड़ का अबतक नुकसान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

55 दिन से बंद पड़ा है टीटीपीएस की एक यूनिट, 45 करोड़ का अबतक नुकसान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : कोयले के अभाव में तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन टीटीपीएस की एक यूनिट 15 अप्रैल से बंद है. केवल एक ही यूनिट से उत्पादन हो रहा है. इस वजह से जहां झारखंड में 160 से 170 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन हो रहा है, वहीं तेनुघाट प्रबंधन को भी अब तक 45 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. टीवीएनएल में प्रतिदिन साढ़े सात हजार मिलियन टन कोयले की जरूरत पड़ती है. पर अप्रैल से सीसीएल द्वारा केवल दो हजार से ढाई हजार मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है. टीवीएनएल के प्रभारी एमडी सनातन सिंह ने बताया कि कोयला कम है जिसके कारण एक ही यूनिट को चलाना पड़ रहा है. सीसीएल बकाये का हवाला देकर कम कोयले की आपूर्ति कर रही है.

टीवीएनएल की क्षमता 420 मेगावाट : टीवीएनएल की ललपनिया स्थित टीटीपीएस में दो यूनिट है. जिसकी क्षमता 420 मेगावाट है. दोनों यूनिट से 360 मेगावाट के करीब उत्पादन होता है. पर यूनिट नंबर एक 15 अप्रैल से बंद है.
जिसके कारण एक यूनिट चल रही है. जिससे 160 से 170 मेगावाट उत्पादन हो रहा है. टीवीएनएल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को बिजली बेचता है. हर महीने लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये की बिजली निगम को देता है.
पर निगम महीने में केवल 45 करोड़ रुपये ही देता है, जबकि टीवीएनएल महीने में 50 करोड़ का कोयला ही खरीदता है. स्थापना व्यय आदि मिलाकर टीवीएनएल के महीने का खर्च 60 करोड़ के करीब है. बिजली वितरण निगम द्वारा केवल 45 करोड़ रुपये ही दिये जाने की वजह से टीवीएनएल सीसीएल को पूरी राशि का भुगतान नहीं कर पाता. जिसके कारण बकाया बढ़ता जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.