डेहरी में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ समाप्त, DRM ने विधिवत किया RRI का उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को डेहरी में इंटरलॉकिंग का कार्य समाप्त हुआ, साथ ही यात्री एवं मालवाहक ट्रेनों का परिचालन आरम्भ कर दिया गया. पहली गाड़ी नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चला कर रवाना किया गया. वहीं मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राजेश कुमार सिंह एवं मुगलसराय मंडल के सीनियर संकेत एवं दूरसंचार अभियंता तथा आर आर आई डेहरी के नोडल पदाधिकारी ब्रजेश यादव ने संयुक्त रूप से मन्त्रो उच्चारण के साथ विधिवत नारियल फोड़ कर आरआरआई (Route Relay Interlocking System)का उद्घाटन किया.
बता दें कि 6 अकटुबर से नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन से सोंन नगर ज.के बीच चल रहा था. जिस वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया था और कुछ ट्रेनों के मार्ग प्रवर्तन किया गया था. जिसके वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस उद्धघाटन में मुगलसराय मंडल के वरीय अभियंता अतुल कुमार, वरीय मंडल अभियंता आलोक कुमार, सीनियर मंडल विघुत अभियंता ओपी यादव, मुगलसराय मंडल के वरीय यातायात प्रबंधक रूपेश कुमार, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता विवेक सौरभ, सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग नरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता जगदीश प्रसाद, अशोक कुशवाहा, टीसीएम वीरेन्द्र प्रसाद, कनीय अभियंता गोपाल कुमार, राजेश कुमार सहित रेलवे के अन्य कर्मचारी भी उपस्तिथ थे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.