City Post Live
NEWS 24x7

मज़बूती के साथ खुला शेयर बाज़ार, डॉलर के मुकाबले रूपये की कमर टूटी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मज़बूती के साथ खुला शेयर बाज़ार, डॉलर के मुकाबले रूपये की कमर टूटी

सिटी पोस्ट लाइव : देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे 163.51 अंकों की मजबूती के साथ 37,799.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 48.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,403.95 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.69 अंकों की मजबूती के साथ 37,749.59 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,381.70 पर खुला। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचयूएल 0.26 से 1.52 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि एलएंडटी, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, मारुति 0.67 से 0.06 फीसदी तक लुढ़के हैं।

डॉलर के मुकाबले रूपये की कमर टूटी

अबकी बार रूपया 70 के पार हो गया है जो अब तक का रिकॉर्ड लॉ है। डॉलर के मुकाबले रूपया 70.08 के निचले स्तर को छुआ। 2018 में रूपया लगातार गिर रही है। इस साल रूपए में 10 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1.09 रुपया की कमजोरी के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले 5 वर्षों में रुपए में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पूर्व अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था। रुपए ने बीते साल डॉलर की तुलना में 5.96 फीसदी की मजबूती दर्ज की थी, जो अब 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.