City Post Live
NEWS 24x7

स्टांप पेपर बाज़ार से गायब, शुरू हो गई कालाबाजारी, 200 में मिल रहा 100 का स्टाम्प.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में स्टांप पेपर बाज़ार से गायब हो गया है.लोगों के अनुसार पिछले दो माह से स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं. दस-बीस रुपये वाले स्टांप पेपर तो पिछले कई महीनों से गायब हैं. वेंडरों को ट्रेजरी से 100 और 5000 रुपये के स्टांप भी कम संख्या में मिल रहे हैं.इस किल्लत की वजह से स्टाम्प पेपर की कालाबाजारी शुरू हो गई है.पटना के  पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सौ रुपये के स्टांप कालाबाजारी से 200 रुपये में बिक रहे हैं.दस-बीस रुपये के स्टांप तो उपलब्ध है ही नहीं.

स्टांप की किल्लत से विद्यार्थी, किरायेदार सभी परेशान हैं. किल्लत के कारण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्टांप वेंडरों की अधिकतर दुकानें बंद हो गई हैं. शुक्रवार को मात्र एक वेंडर युगल किशोर प्रसाद की गुमटी खुली हुई मिली. इनके पास भी सिर्फ पांच हजार रुपये के स्टांप उपलब्ध थे. प्रशासनिक अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि स्टांप की किल्लत से निजात दिलाने के लिए छज्जूबाग स्थित निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप काउंटर की व्यवस्था की गई है.

काउंटर सभी कार्य दिवसों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलता है. इस काउंटर पर सभी मूल्य के ई-स्टांप पेपर मिल जाते हैं. हकीकत यह है कि एक काउंटर ही होने के कारण स्टांप के लिए लाइन में खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ता है. स्टांप पेपर नहीं मिलने से छात्रों को भी बहुत परेशानी हो रही है. उन्हें दस व बीस रुपये के स्टांप के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.