City Post Live
NEWS 24x7

सोन नहर का होगा पक्कीकरण, प्रोजेक्ट के लिए एडीबी देगा 50.3 करोड़ डॉलर का कर्ज

सोन नहर के पक्कीकरण के प्रथम चरण की निविदा इसी साल अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक होगी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव डेस्क  : सोन नाहर का पानी रिसाव के कारण अपने गंतव्य तक पहुँचने के पहले ही सूख जाती है. बक्सर जिले के लोगों तक तो वर्षों से इस नहर का पानी नहीं पहुँच पा रहा है. एक दशक बाद नाहर की साफ़ सफाई और खुदाई का काम तो हुआ लेकिन रिसाव की वजह से आजतक पानी बक्सर तक नहीं पहुँच पाया.अब ढाई सौ साल पुरानी, लगभग आठ लाख हेक्टेयर में फैले सोन  नहर का कायाकल्प की तैयारी चल रही है .

रोहतास, कैमुर, बक्सर, भोजपुर के अलावा पटना, अरवल व गया जिले के कुछ इलाके में से होकर गुजरनेवाली इस नहर में होनेवाले रिसाव को देखते हुए सरकार ने इसके पक्कीकरण का फैसला लिया है. अब एशियाई विकास बैंक द्वारा इस परियोजना के लिए 50.3 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर कर दिए जाने के बाद इसके पक्कीकरण का रास्ता साफ़ हो गया है. बिजली तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को एडीबी के अधिकारियों और वित्त मंत्रालय के साथ बैठक की. इस बैठक में सोन नहर पर लाइनिंग परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई.केन्द्रीय उर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने कहा कि इस परियोजना से इलाके के कृषि क्षेत्र को काफी फायदा होगा.  वित्त मंत्रालय और एडीबी के अधिकारियों से परियोजना को पूरा करने की समयसीमा तय करने को कहा गया  है.

सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग 17 जुलाई, 2018 तक कंसल्टेंट बहाल करने के लिए स्वीकृति दे देगा. एडीबी के कंसलटेंट जुलाई के अंत तक अपना काम शुरू कर देंगे. प्रथम चरण की निविदा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.