देश में हड़तालों का दौर जारी, अब RBI के कर्मचारी जा सकते हैं दो दिन की हड़ताल पर
लंबे समय से लंबित पेंशन विवादों पर 5 और 6 सितंबर को हड़ताल
देश में हड़तालों का दौर जारी, अब RBI के कर्मचारी जा सकते हैं दो दिन की हड़ताल पर
सिटी पोस्ट लाइव : देश में इनदिनों हड़तालों का मौसम चल रह है. सत्ता के खिलाफ नेता, सरकार के खिलाफ ट्रांसपोर्ट तो कभी आरक्षण को लेकर आम नागरिक हड़ताल करते दिखाई देते हैं. इन सबसे ज्यादा हड़ताल करने वालों में कोई शुमार है तो वो हैं सरकारी कर्मचारी, जिन्हें कम वेतन और कम पेंशन की मार झेलनी पड़ती है. ऐसे में अब RBI के कर्मचारी भी हड़ताल करने की बात कह रहे हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के कर्मचारी लंबे समय से लंबित पेंशन विवादों पर 5 और 6 सितंबर को हड़ताल पर जाएंगे. बुधवार को रिजर्व बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त फोरम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए पेंशन भुगतान में संशोधन की फोरम की मांग नियामक और वित्त अधिकारियों द्वारा अनुमोदित नहीं थी.
सावधान! जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने अबतक ले ली है 6 मरीजों की जान
बयान में कहा गया है कि विरोध पहली बार आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड के साथ एक बैठक के साथ शुरू होगा, इसके बाद देश के सभी केंद्रीय बैंक कार्यालयों में 20 अगस्त को एक प्रदर्शन किया जाएगा और फिर सभी जुड़े लोगों द्वारा सामूहिक रुप से दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के बाद समापन होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी आरबीआई में अन्य कर्मचारी संघों के साथ बैठक के बाद 3 अगस्त को हड़ताल पर यह निर्णय लिया गया था।
फोरम ने अपने ज्ञापन में दावा किया है कि केंद्रीय बैंक का पेंशन फंड जून 2017 को 15359.97 करोड़ रुपये था, जो सेवानिवृत्त आरबीआई अधिकारियों को लंबित बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पर्याप्त है। यह भी कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने हाल ही में लंबित बकाया राशि के मंजूरी के लिए अनुमति मांगने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखा था, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया था।
Comments are closed.