सिटी पोस्ट लाइव : योग गुरु रामदेव बाबा ने बेरोजगारी को ख़त्म करने के लिए पतंजलि में 50,000 से ज्यादा की वैकेंसी निकाली है. पतंजलि ने विज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि कंपनी के फूड ( आटा, राइस, जूस, ऑयल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर और आस्था पूजा सामग्री विभाग में सेल्समैन की आवश्यकता है. हर जिले में 40 से 50 सेल्समैन रखे जाएंगे.
ख़बरों के मुताबिक़ पतंजलि में होम डिलिवरी और रेडी स्टॉक सेल्स के लिए 50 से 100 युवाओं की जरूरत है. आपको बता दें किरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 जून (आज) है. 23 जून से 27 जून तक सेलेक्शन और ट्रेनिंग कैंप लगेंगे. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा बीए, एमए और एमबीए पास लोग भी आवदेन कर सकते हैं. एफएमसीजी सेक्टर में 1 से 2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी. सैलरी की बात करें तो , इनकी सैलरी 8000 से 15000 रुपये के बीच होगी. सैलरी शहर और योग्यता के हिसाब से तय की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जिले के पतंजलि प्रभारी/ए.एस.एम से सम्पर्क करना होगा, आपको बता दें कि आवेदन की कोई फीस नहीं है.
यह भी पढ़ें – “कोहराम ही कोहराम,चीत्कार ही चीत्कार,लहू लुहान हुआ बिहार”- तेजस्वी यादव