धनतेरस पर जमकर हुई खरीद ,व्यवसायी की रही चांदी
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा : धनतेरस को लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न भागों में काफी चहल पहल देखी गई। सोमवार दोपहर से ही रात तक लोग खरीददारी करते रहे। महंगाई होने के बावजूद धनतेरस के बाजार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बर्तन दुकानों, सोने-चॉंदी की दुकानों, वाहनों की दुकानों सहित पूरे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की। शहर के हृदय स्थल झंडा चौक, स्टेशन रोड़, बाईपास रोड, जवाहर सिनेमा रोड़, अड्डी बंगला रोड़ सहित विभिन्न इलाकों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। विभिन्न दुकानदारों और प्रतिष्ठान के मालिकों ने कई लुभावने और आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों के लिये इस अवसर पर दिये। इसका भी लोगों ने काफी फायदा उठाया। जानकारी के मुताबिक लगभग पूरे शहर में 30 करोड़ रूपये से ज्यादा की खरीददारी हुई। विभिन्न प्रतिष्ठानों में 100 से उपर चार पहिया, तीन पहिया, ट्रैक्टर की बिक्री लगभग 12 करोड़ रूपये की हुई। शेयर ट्रेडिंग और सोना-चीं की खरीददारी 7 करोड़ रूपये की हुई। इलेक्टॉनिक सामान टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, कम्प्युटर, मोबाईल वगैरह की लगभग 4 करोड़ की खरीददारी ग्राहकों के द्वारा की गई। इसके अलावा दो पहिया वाहनों में हीरो 200, होंडा 250, टीवीएस 70, रॉयल इंफिल्ड 50 सहित अन्य दो पहिया वाहनों की बिक्री लगभग 5 करोड़ रूपये की हुई। फर्नीचर सोफा, पलंग, आलमीरा, ड्रेसिंग टेबल आदि की बिक्री लगभग 1.5 करोड़ रूपये की हुई। इसके अलावा पूजन सामग्री, मिठाई, झाडु वगैरह की खरीददारी भी लोगों ने जमकर की। सभी दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई। दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक साफ देखी जा रही थी। विभिन्न ऑफरों के कारण भी लोगों ने जमकर सामानों की खरीददारी की। आसान लोन भी धनतेरस के बाजार में रौनक लाने के लिये महत्वपूर्ण कारण बना।
Comments are closed.